...

9 views

कुछ खट्टे मीठे पल part (04)
मुश्किलो का सामना कर जिंदगी मानो खुद पर नाज कर रही हो इतने अच्छे फ्रेंड्स परिवार सब कुछ बहुत अच्छा चल रहा था। इतने में उसकी ननी के यहां से पता चलता है कि उसके मामा ने किसी से शादी कर ली परिवार के खिलाफ जाकर फिर उसकी ननी ने उसके मामा को घर से भर निकाल दिया। और खुद अकेली रहने लगी। वहा में बहुत खुश थी पर लग रहा था कि सब खुशियों पर नजर लग गई।

फिर जैसे ही उसका टेंथ पासआउट होता है उसको उसकी नानी के पास भेज दिया जाता है वो खुश तो थी क्योंकि उसे अपनी ननी स बहुत प्यार था पर अपने दोस्तो का गुम भुला ना पाई जो उसे भोत देर में मिले जैसे वो चाहती थी बिल्कुल वैसे ही ।
यहां पर उसकी ११ कि एडमिशन करा दिया जाता है।और फिर से वो बिल्कुल अकेली हो जाती है। नया माहौल नई जगह पर वो बहुत समझदार और सुलझी होती है तो अपने व्यवहार से सबको चकित कर अपना बना लेती हैं। लेकिन वो इस बात से अनजान थी कि जिससे वो सबसे ज्यादा प्यार करती हैं जो उसकी पूरी जिंदगी का निष्कर्ष है। उसे वो खोने जा री है। जिसमे आजतक खुद को जी री थी जिसके सपने उसने बचपन से देखने शुरू कर दिए थे। अब वो सपने टूट कर बिखरने वाले है।
आगे का हिस्सा जानने के लिए कृपया कॉमेंट जरूर करना हमें इंतजार रहेगा।
- kritika thakur