...

19 views

रश लोगों का

बहुत दिनों बाद आज बाहर गयी थी!
मौसम बहुत सर्द था हर जन काँप रहा था
सर्दी से " थोड़ी दूरी पर एक बूढी अम्मा फुटपाथ पर बैठी कुछ बेच रहीं थीं लोग ऊंची दुकानों से
सामान ख़रीद रहे थे " बूढी अम्मा को कोई देख भी ना रहा था 🥺 मुझसे रहा ना गया मैं उनके पास गयी मुझे उस सामान की ज़रूरत भी नहीं थी
फिर भी मैंने उनसे सामान ख़रीदा "
मैं सामने की ऊंची दुकान पर गयी वहाँ से एक गर्म शॉल खरीदी और कुछ गर्म कपड़े लिए
सारा कुछ जाकर अम्मा को दिया उस वक़्त अम्मा का चेहरा देखने लायक़ था 😊 और बूढ़ी अम्मा
दुआएं देते नहीं थक रहीं थीं " तमाम लोग ये मंज़र देख रहे थे कोई वीडियो बना रहा था कोई पिक ले रहा था पर अफ़सोस इससे पहले किसी को भी
वो बूढ़ी अम्मा नहीं दिखी थीं 🥺
कैसा था ये रश लोगों का..!!








#काल्पनिक#
#स्टोरी#writco#
#रशलोगोंका#
© zalimaquotes