...

2 views

हमारी मां (३)
हमें अचानक देख कर‌आंटी की‌बहन चौंक गयीं।रात‌ हो गयी थी,भोजन हमने बस स्टेशन के होटल में‌ कर‌ लिया था।सो हम लोग गये।बारिश भी तेज थी वहां।सुबह जब हम उठे‌ तब मम्मी और आंटी नहीं थे।हमें परेशान देख आंटी आईं(छोटी बहन)और बोलीं"तुम्हारी मम्मी और आंटी विशाल गणपति मंदिर के दर्शन के लिए गये हैं।तुम लोग नहा-धो लो फिर डाइनिंग टेबल पर‌आ जाना।
हमने वैसा ही किया।
जब हम डाइनिंग टेबल पर पहुंचे तब वे लोग चाय पी रहे थे।हमें‌ भी उन्होंने चाय और टोस्ट दिए,टेबल पर हमारी ही उम्र के उनके दो बच्चे थे।हमें उनसे मिलाया गया।जब उनकी...