...

9 views

कहानी खत्म होने वाली है ।
कहानियों के खत्म होने से उसके किरदार और उससे जुड़ी यादें नहीं खत्म हो जाती हैं ।कहानी के बीच में क्या हुआ ये मायने नहीं रखता कहानी का अंत कैसा हुआ ये मायने रखता । जिन कहानियों का अंत अच्छा होता है उन कहानियों से मिलती है हमें सुखद यादे और जिनका बुरा उनसे मिलता है तो बस अवसाद ।
कुछ कहानियां अधूरी ही अच्छी लगती है जैसे कि प्यार की ।पर कुछ कहानियों का खत्म होना बहुत ज़रूरी होता है फिर चाहे उस कहानी का अंत अच्छा हो या बुरा ।
सब की ज़िदंगी इक कहानी ही तो है और सब अपनी...