...

23 views

भोजपुरी के कालजई गीत का भावार्थ (पार्ट=9)
साथियों🙏🙏
मैं एक बार फिरसे आप सभी का स्वागत करता हूं अपने इस लेखन कार्यक्रम में जहां पर हम भोजपुरी फिल्म के कुछ कालजई गीतों की हास्य व्यंग मिश्रित व्याख्या कर रहे हैं,😃

आज का जो गीत है वो इस समय भोजपुरी फिल्म जगत का सबसे हिट गीत है,👍
इस गीत में दो महान विभूतियों ने अपनी जान फूंकी है,नायक हैं भोजपुरी सिनेमा के महान वैज्ञानिक श्री पवन सिंह 🤣🤣जी एवम नायिका हैं,
भोजपुरी सिनेमा की नई भौजी सपना चौधरी जी😉😃

गीत की प्रथम पंक्तियां इस प्रकार हैं,की

नाचे खातिर हमनी के बुलावे ला तू पजरी,
छुए खातिर तू हमनी के करेला जबरी 😉

भावार्थ=प्रस्तुत पंक्तियों में सपना भौजी गुस्सा हो रहीं हैं, और कह रही हैं 😉😃
पहले तो तुमने हमे जबरदस्ती नाचने के लिए बुलाया फिर जबरदस्ती छू रहे हो,😠 बत्तमीज पवन🤣🤣

अरे हे!नादान सपना भौजी उनका नाम पवन सिंह है जबरी उनका पेशा है कहे नही बूझ रहा है आपका😉🤣🤣

खैर साथियों आगे की पंक्तियों में हमारे वैज्ञानिक पवन सिंह😎 इसका जवाब देते हैं और क्या कहते है, कि

मारब गोली तो लहंगा लहक जाई, 🔫😉🤣

भावार्थ=प्रस्तुत गीत खंड में आप देख रहे हैं साथियों...