...

17 views

मेरे शब्द
रख लेता हूँ सहेज कर वो शब्द देखकर उसे में,
ना जाने मुझे क्यों लगता है उन्हें पता है इन शब्दों के बारे में.
बोल दूंगा कह कर बहुत हो गए है शब्द,
सच्चाई तो ये है कि में डर जाता हूँ.
सामने उन्हें पाकर,
सच में इन शब्दों में ही है मेरा कहना.
फिर भी रख लेता हूँ सहेज कर में......