...

3 views

हिन्दी की कहानी
हिन्दुस्तान की शान हिन्दी
हिन्दुस्तान की पहचान हिन्दी
एकता की अनुपम परम्परा है हिन्दी
हर दिल का अरमान हिन्दी
हिन्दी दुनिया की तीसरी और सबसे ज्यादा बोली जाने वाली भाषा है।
हमारी स्वतंत्रता है वहां
हमारी राष्ट्रभाषा है जहां
कोई भी भाषा अच्छी हो सकती है लेकिन इतनी
मीठी नहीं हो सकती जितनी हिन्दी है।
संस्कृत की बेटियों में शिरोमणि है हिन्दी
हमारी अभिव्यक्ति का सरलतम स्तोत्र है हिन्दी
संस्कृत की लाडली बेटी है हिन्दी
सुन्दर है मनोरम है मीठी है हिन्दी
ओजस्वी और अनूठी हिन्दी
विश्व की प्रमुख भाषा है हिन्दी
भारत की संपर्क भाषा है हिन्दी
भारत में राजभाषा का काम करती है हिन्दी
14सितमबर 1949 के दिन संविधान सभा में हिन्दी
को प्रमुख भाषा बनाने का लिया गया था निर्णय
इसीलिए भारत में हर साल 14सितम्बर को राष्ट्र
हिन्दी दिवस मनाया जाता है
मनोरंजन में भी हिन्दी सिनेमा देखना
हिन्दी गाने सुनना ही है भाता
पूजा पाठ के संदर्भ में भी
आह्वान मंत्र हो या आरती
प्रमुख और प्रथम आसन पर विराजमान होती है हिन्दी
क्योंकि एक भावपूर्ण भाषा है हिन्दी
क्योंकि भावना ईश्वर के निकट शीघ्र पहुंचती है
हिन्दी भाषा भारतीयों के लिए न केवल भाषा है
बल्कि यह हमारी संस्कृति है
शब्द सुधा का तू दर्पण है
मनोभाव का तू उत्तम वर्णन है
मनःस्थिति का सुन्दर चित्रण
चरित्र निर्माण का सफल मंत्र है

#hindidiwas #writico #writicoapp #love #hindipoem #hindistory
© सरिता अग्रवाल