...

0 views

Hide and Run ___page2
लेकिन किसी को इस बात भरोसा नहीं था । बहुत कम ही लोग थे जो इस बात को सच मान रहे थे।
सुबह हो चुकी थी। सभी छात्र दिल्ली यूनिवर्सिटी पहुंच कर अपने अपने कामों में लग चुके थे । मीरा भी अपने दोस्तों के साथ क्लास रूम में बैठ कर बातें कर रही थी और वहां पर संजू भी मौजूद थी । इतने में एक लड़का भाग कर वहां आया और उसने उस कमरे के दरवाज़े बंद कर के बैठ के लंबी सांसे लेने लगा । मीरा की एक दोस्त ने उसकी सेहत अच्छी ना जान कर उसका उसे हाल पूछा । तब वो लड़का उसे बताता है, " कि बाहर वायरस फैला है । कल रात हम सभी के पास जो वीडियो आईं थी वह सब सच्ची थी । "
लड़के की इस बात पर कोई भरोसा नहीं करता । वो उन सभी को बाहर न जाने की सलाह देता है और कहता है ," अगर तुम लोगो को भरोसा नहीं हो रहा तो बस 30 मिनट यही रुक जाओ सब कुछ खुद ही पता चल जायेगा।
...