....
देर रात तक मुझे किसे ने बताया कि एक ऐसी जगह है जहां तुम आसानी से रह सकती हो। मैं उस पते पर पहुंची जो मुझे बताया गया। वहां मुझे घर तो नही मिला लेकिन एक रूम जरूर दिया गया । वो एक ऐसी जगह थी जहां पर सभी रिश्ते तोड़ कर किसी और के साथ रहते थे। कहने का मतलब ये है कि वहां कोई घर से भाग कर आया है तो कोई अपनी बीवी को छोड़ कर आया या फिर कोई अपने पति से छुप छुप कर अपने प्रेमी से मिलने आता था । कोई एक दूसरे को नहीं बुलाता था सभी अपने काम में व्यस्त रहते थे। मुझे भी रूम आसानी से इसीलिए मिल गया क्योंकि मैं अकेली थी। इन सब बातों की फिक्र न करते हुए अपने मन को एक जगह टिकाना सही समझा। जितना सोचूंगी उतना ही दलदल में...