...

11 views

◆Luck* game and unique quest!★
इस कहानी को शुरु करने से पहले आप सभी को मेरा प्यार भरा नमस्कार🙏🙏। दोस्तों बात कुछ ज्यादा समय की नहीं है लगभग 6 साल की ही बात है एक लडका था जिस का नाम कमल था कमल एक सीधा सच्चा लडका था कमल सब का आदर करने वाला और नेक स्वभाव का था पिता जी पेशे से किसान थे और माता की स्वथ्य खराब रहता था ऐसे मे कमल की दादी ने उसका पालन पोषण किया था अब दादी भी बुढपे के कारण बहुत दुखी रहती थी एक दिन की बात है की कमल के घर उस की बुआ आयी हुयी थी ।बुआ ने कमल को अपने साथ ले जाने के फैशला कर लिया और कमल को अपने साथ ले गयी अब कमल के लिये वो गाँव अनजान था अब कमल अपनी बुआ के घर रहने लगा कुछ समय मे ही कमल ने सब को अपना बना लिया अब वो गाँव उस को अपना सा लगने लगा अब कमल की बुआ ने उस का दाखिला गाँव के स्कूल
मे करा दिया अब कमल ने पढना लिखना शुरू कर दिया कर प्यार से अनजान कमल ने अपने स्कूल मे एक लडकी को देखा लडकी सुंदर थी पहली बार कमल के दिल मे कुछ हलचल सी हुयी उस को समझ ही नी आ रहा था उस को क्या हो रहा है अब जो उस के...