...

3 views

एक साहसी लड़की...
एक साहसी लड़की थी...
जिसने पहाड़ चढ़ने की ठानी थी...
बड़ी मेहनत से और अपना समय देकर,वो लगातार चढ़ती गई उस पहाड़ पर...

उस पहाड़ पर कुछ लोग,पहले से पहुंच चुके थे...
जिसे देखकर वो बहुत खुश हो गई...
ये सोचकर कि वहां तक पहुंचने में वो लोग मेरी मदद करेंगे..

धीरे -धीरे वो अपने मंज़िल (शिखर) के क़रीब पहुंच गई...
और उसने अपना हाथ आगे बढाया ताकि ऊपर जो पहुंच चुके है,वो मेरा हाथ थामकर मुझे ऊपर खींच लेंगे....

पर उन सबने उसे ये कहकर उसे धक्का देकर नीचे गिरा दिया...