~ अंध विश्वास ~
अंध विश्वास
~~~~~~~~
(स्वरचित काल्पनिक कहानी)
" नीतू चिल्लाती हुई घर में आई इंटरव्यू का रिजल्ट आ गया और मुझे संजीवनी हॉस्पिटल में जॉब मिल गई..... रैना .. रैना .. रैना
मैं बहुत बहुत बहुत खुश हूँ कहते हुए रैना के गले लग गई ।
रैना ने कस के उसे बाहों में भर लिया और बधाई देते हुए बोली -" मुझे पता था ... कि तेरा सलेक्शन हो ही जायेगा तूने इतनी मेहनत जो की थी ।"
हाँ वो तो सच है ... लेकिन इसमें कुछ तेरा भी कमाल है यारा कहते हुए उसने रैना को फिर से गले से लगा लिया।
इसमें मेरा क्या कमाल है कहते हुए नीतू ने उसे अलग किया ।
" अरे तुझे याद नही ?"
"क्या - रैना ने पूछा "
अरे !! ये धागा जो तूने मेरे हाथ में तब बाँधा था , जब मेरा पहला इंटरव्यू हुआ था और मुझे जॉब नही मिली...
~~~~~~~~
(स्वरचित काल्पनिक कहानी)
" नीतू चिल्लाती हुई घर में आई इंटरव्यू का रिजल्ट आ गया और मुझे संजीवनी हॉस्पिटल में जॉब मिल गई..... रैना .. रैना .. रैना
मैं बहुत बहुत बहुत खुश हूँ कहते हुए रैना के गले लग गई ।
रैना ने कस के उसे बाहों में भर लिया और बधाई देते हुए बोली -" मुझे पता था ... कि तेरा सलेक्शन हो ही जायेगा तूने इतनी मेहनत जो की थी ।"
हाँ वो तो सच है ... लेकिन इसमें कुछ तेरा भी कमाल है यारा कहते हुए उसने रैना को फिर से गले से लगा लिया।
इसमें मेरा क्या कमाल है कहते हुए नीतू ने उसे अलग किया ।
" अरे तुझे याद नही ?"
"क्या - रैना ने पूछा "
अरे !! ये धागा जो तूने मेरे हाथ में तब बाँधा था , जब मेरा पहला इंटरव्यू हुआ था और मुझे जॉब नही मिली...