...

3 views

Zindagi Ek Paheli Part 5
मेरे साथ जो हुआ उसके बाद मैं खुद को खत्म करने जा रही थी, मैं खुद को खत्म कर भी देती मगर अभिनव और पल्लवी ने मुझे बचा लिया,
उन दोनों को मेरी इस हरकत पर बहुत गुस्सा आया, वो लोग गुस्से में मुझे डांटते जा रहे थे और मैं बस रोए जा रही थी,
"तु जानती है कि हम दोनों तुम्हें पागलों की इधर उधर तलाश कर रहे थे और तूं यह मरने जा रही थी"
मैं कुछ ना बोल पाई और पल्लवी के गले लग कर बहुत  ज्यादा रोई
"क्या हुआ है यार, तुम्हारे और निखिल के बीच झगड़ा हुआ है क्या, जा फिर तुम्हारे घर वालों को तुम दोनों के बारे में पता चल गया है, बता ना क्या हुआ है,देख हमारा दिल बैठा जा रहा है क्या हुआ है बता ना"
"कुछ बाकी नहीं रहा सब खत्म हो चुका है, मेरी जिंदगी बर्बाद हो गई है, मैं मरना चाहतीं हूं, मुझे मर जाने दो"
पल्लवी ने गुस्से में मुझे एक थप्पड़ मारा और मुझे क्या हुआ पुछा
"अगर तूं लव में फेल हो गई तो इस का मतलब क्या तूं अपने आप को खत्म कर देगी"
"लव में फेल होती तो कैसे भी जी लेती लेकिन मैं तो जिंदगी से हार गई हूं"
"देख बात क्या है हमें साफ साफ बता तुझे हमारी दोस्ती की कसम है"
"तुम दोनों को याद है उस दिन जब मैं और निखिल तुम्हें मिलने कैफेटेरिया में आये थे, उस दिन मैं बहुत थक गई थी तो निखिल बोला कि मैं तुम्हारे लिए जूस बना कर लाता हूं, वो मेरे लिए जूस लाया और मैं जूस पीने के कुछ टाइम बाद ही सो गई, अगले दिन से निखिल घर पर नहीं था उसके दोस्तों ने बोला वो अपने घर गया कोई भी उसे फ़ोन ना करें क्योंकि उसके घर थोड़े पुराने जमाने के है, उसके दो दिन बाद संजय की लवर पुजा मेरे पास आई और उसने और संजय ने जो बताया उससे मेरे पैरों तले जमीन खिसक गई, उसके कुछ दिन बाद मेरी तबियत खराब हो गई ,हम डोक्टर के पास गए तो जो बात डोक्टर ने बोला उसे सुनकर तो मैं बिल्कुल टुट गई"
"साफ़ साफ़ बोल क्या हुआ है"
"मैंने घर आकर संजय से कहा कि तुम निखिल को फोन कर और बोल जल्दी से यहां आऐ, कुछ भी करो मुझे निखिल यहां चाहिए मुझे उससे बात करनी है"
"तो क्या वो आया, तुम्हारी उससे बात हुई"
"आया था ना बात भी हुई लेकिन उस बात ने सब खत्म कर दिया"
"क्या बोला उसने"
"उसने आते ही बोला तो तुमे सब पता चल गया है, हां सब कुछ मैंने ही किया है, तुम्हारे जू्स में उस दिन मैंने नींद की गोलियां डालीं थी ताकि मैं...