शिक्षा
प्रेम न बाड़ी उपजै,
प्रेम न हाट बिकाय।
राजा परजा जेहि रुचै,
सीस देइ ले जाय ।।
Hindi Meaning:
कबीरदास जी कहते हैं कि प्रेम न तो खेतों में उगता है और न ही बाजार में बिकता है। यह राजा हो या प्रजा, जिसे पसंद हो, वह सिर देकर इसे प्राप्त करता है।
English Meaning:
Kabir...