...

2 views

संत कवि दादू दयाल
हमारे भारत देश में बहुत सारे साहित्यिक अपने
श्रेष्ठतम साहित्य के साथ साथ उनकी सहनशील,सहजता तथा सरलता अद्भुत सात्विक व्यक्तिमत्व पहचान कि छाप छोड़ने वालों में से अनोखे श्रेष्ठ जेष्ठ संत कवि श्री दादू दयाल जी भी एक प्रसिद्ध संत कवि थे।
उनकी अप्रतिम साहित्य तथा महानता के लिए जगत विख्यात और बहू प्रसिद्ध
संत श्रेणी में सब तरफ जाने जाते थे।
संत कवि दादू दयाल जी काव्य पढ़कर और उनकी महान व्यक्तित्व से प्रभावित होकर एक सेना अधिकारी को उनको मिलने कि इच्छा हुई। सेना अधिकारी ने सोचा कि संत कवि दादू दयाल जी का दर्शन लेकर आशिर्वाद प्राप्त कर,उनका शिष्य बनकर, निवृत्त जीवन अध्यात्मिक व्यतीत करते हुए जीए।ईस ख्याल से सेना अधिकारी अपने सेना कि घोड़े पर सवार होकर संत जिस गांव में रहते थे।उस गांव कि तरफ,उनको मिलने चल पड़े।पहाड़ी पर एक छोटा-सा गांव था।उस गांव के पास जाने वाले रास्ते के बाज़ू, एक बड़ा अशोक...