...

7 views

जीवन की परिभाषा संबंधित है सुख और दुःख के पलों से
अश्रु से क्या मिलता है सब कहते हैं मन को शांति और दिल हल्का होता है और अकेले सुकून मिलता है
पर मेरे हिसाब से मुसीबत में धैर्य रखने से जीवन में शांति आती है
और मन की शांति प्रकृति के सौंदर्य में है
सुकून नदियों के किनारों पर हैं
सुकून मां के फटकार और उनकी दुलार में है
फिर दुसरो के लिए अश्रु क्या ही बहाना
तो क्या हुआ...