...

7 views

जीवन की परिभाषा संबंधित है सुख और दुःख के पलों से
अश्रु से क्या मिलता है सब कहते हैं मन को शांति और दिल हल्का होता है और अकेले सुकून मिलता है
पर मेरे हिसाब से मुसीबत में धैर्य रखने से जीवन में शांति आती है
और मन की शांति प्रकृति के सौंदर्य में है
सुकून नदियों के किनारों पर हैं
सुकून मां के फटकार और उनकी दुलार में है
फिर दुसरो के लिए अश्रु क्या ही बहाना
तो क्या हुआ भगवान ने मुझे सबकुछ नहीं दिया पर उन्होंने मुझे तो मुझे दिया है
तुम खुद अपने अंदर झांककर तो देखो उन्होंने मुझे पूरा इतिहास दिया है तो फिर क्यों गीला करते हो अपनी आंखों को उन्होंने इन्हीं आंखों में पूरा संसार बसाया है
पता है ज़िन्दगी खेल है बेशक तुम इसे अपनी मर्जी से खेलों पर याद रखना जिंदगी की डोर हमेशा ऊपर वाले के हाथ में होती है
वह चाहे तो हमें बना सकता है और चाहें तो हमें गिरा सकता है ये तुम्हारे कर्मो पर निर्भर करता है कि तुम क्या करते हो जैसा बोओगे वैसा ही पाओगे अगर पानी के भांति शीतल रहोगे तो तुम्हें शीतलता मिलेगी
अगर करेले की तरह करवा रहोगे तो नापसंद किये जाओगे प्रकृति की तरह जीवन की भी ये प्रवृत्ति होती है कि ये हमेशा तुम्हें सुख नहीं देगा पर ये उतना दुःख भी नहीं देगा जिससे कि तुम एकदम टुट जाओ
तुम हार जाते हो ये तुम्हारी मानसिकता है जबकि रास्ते बहुत सारी खुले होते हैं मंजिल को पाने में बस हम उस रास्ते को ढूंढने का नजरिया भूल जाते हैं ढूंढो तो ईश्वर भी पास मिल जाते हैं ये तो बस रास्ते हैं तुम कोशिश तो करो तुम चाहो तो जमीन से आसमान छू सकते हो।
p.....