...

4 views

बीता हुआ कल
# WritcoStoryChallenge
हम लोग बचपन के न जाने कितनी ही यादों को आज तक समेट कर रखें हुए है हम लोग कहते हैं कि बीता हुआ कल वापस नहीं आता है पर बीता हुआ कल कभी जाता ही नहीं कि वह वापस आ सके हम कहते हैं कि हमें हमेशा आज में जीना चाहिए मगर सच तो ये है कि आज कभी आता ही नहीं हर एक पल कल ही होता है आने वाला कल कहो या बीता हुआ कल
‌सीखा बहुत छोटी सी थी जब उसे अपना पुराना घर छोड़ परदेश जाना पड़ा लेकिन जब वह 20 साल बाद वापस आई तब उसको सब कुछ याद आ रहा था वह सिर्फ घर नहीं था यादों का भंवर था
अपने घर वापस आई तो उसने जाना की उसने क्या खोया कितना कुछ खो दिया कितना कम पाने के लिए उसने कितना ज्यादा खो दिया उस पुराने घर की दीवार भी उसी बीते हुए कल की कहानी सुना रहे थे उस घर की खिड़कियां भी उसी बीते हुए कल की यादें दिखा रही थी उसे बीता हुआ कल इतना खूबसूरत लग रहा था कि आज की सफलता उसके लिए कुछ मायने नहीं रख रही थी बचपन का वो पुराना घर उसकी यादें कोई नहीं छीन सकता
© freedom