पहले जैसी ठंड कहाँ
लो जी सर्दिया आ गई और हर तरफ ठंड़ा वातावरण।पर किसी को लगता है ये सर्दियाँ पहले जैसी सर्दियों की ही तरह हैं जैसे बचपन मे हुआ करती थी?शायद ही किसी को लगता हो।उन सर्दियों की तो बात ही कुछ अलग थी,आज भी जब वो बातें याद आती हैं तो मानो समय रुक सा जाता हैं।पहले ये स्मोग् जिसे लोग कोहरे और धुएँ...