...

24 views

Happy birthday to me
"कल मेरा जन्मदिवस था..!! वैसे तो हमे नहीं पता कि हम कब तक जीवित रहेंगे या कौन सा जन्मदिन मेरा आखरी जन्मदिन होगा क्योंकि हम सभी जानते हैं कि हर पल अपनी उम्र घट रही हैं और मैं यह भी नहीं कह पाऊंगा कि मैंने अपने जीवन का आधा हिस्सा जी लिया या एक चौथाई.. ख़ैर...
आप मानो या ना मानो लेकिन बचपन से मेरे माता पिता कभी भी मेरे जन्मदिन पर केक काटने वाला, बैलून फोड़ने वाला रिवाज नहीं किया क्योंकि मेरे माता पिता औरों के माता-पिता की तरह उतने पढ़े-लिखे नहीं है या कह लो कि मॉडर्न नही हैं.. मैं बचपन से ही छोटे से गांव में पला-बढ़ा हूँ..ख़ैर....
मैं आज आप सभी से एक बात शेयर करना चाहता हूँ जो मैंने अपने जीवन से सीखी है और वो ये है कि " आप कभी भी किसी संकट से मत डरना क्योंकि जीवन का दूसरा नाम ही है परेशानियां, दुख,तकलीफ, हमेशा एक बात याद रखना कि जब आप खुद पर भरोसा रखोगे, धर्य रखोगे तो एक वक्त के बाद सब कुछ सही हो जाएगा..!!
© अधूरा ज्ञान