सुनो प्रेम...
सुनो प्रेम... मैंने सुना है जाड़े के दिनों में सबको अपने प्रेमी का साथ बड़ा सुहाता है, जिसके पास प्रेमी है वो अक्सर शाम की सर्दी में साथ में गर्म चाय पीते नज़र आते हैं.. दूर दराज वाले कोई वीडियो कॉल कर के भी सुस्ता लेते हैं! किसी को बाबु से ठंड में स्वेटर बुनने का तो किसी को स्वेटर ठीक से पहनने का ऑर्डर आता है! कितनी सुंदर होती होगी ...