...

11 views

study motivation
छोटी कक्षा में तो छात्र आसानी से pass कर लेते हैं. क्योंकि उनका लक्ष्य केवल अगली कक्षा में जाना होता है. Study motivation कि बात तो तब आती है जब उन्हें 10th 12th या कोई state level examination pass करना हो और पढ़ाई में मन ना लग रहा हो. ऐसे में मेरी पहली सलाह यह होगी कि पहले अपना लक्ष्य निर्धारित करें फिर अपने role model के बारे में पढ़े यहां संभव हो तो बात करें.
मैंने ऐसा इसलिए कहा क्योंकि हर छात्र अपना लक्ष्य किसी न किसी की जीवन शैली से प्रभावित होकर निर्धारित करता है.
पढ़कर या बात करके अपने role model के द्वारा अपने लक्ष्य की प्राप्ति के लिए किए गए कठिन परिश्रम को जानने की कोशिश करें, ताकि आपको उनके जितना परिश्रम करने की प्रेरणा मिले.
यदि फिर भी पढ़ाई में मन ना लगे तो self tolkingtolking से जानने की कोशिश करें कि आपका निर्धारित लक्ष्य पूरा हो जाने पर आप क्या-क्या पा सकते हैं, और ना हो पाने पर क्या क्या खो सकते हैं.
यदि आप इन 2 प्रश्नों के उत्तर पाने में सफल हो जाते हैं तो 100% आपका मन पढ़ाई में लगने लगेगा.
मैंने यह 2 तरीके आपके सामने रख दिए पढ़ाई में मन लगाने के लिए इन तरीकों को अपनाकर भी मेहनत आपको ही करनी होगी. क्योंकि सपने आपके हैं तो उन्हें पूरा करने की जिम्मेदारी भी आपकी है.
कोई motivetional article या video आपको केवल तरीके ही बता सकता है मेहनत आपको ही करनी होगी.

© kalyani