...

8 views

अहंकार और प्रार्थना
नमन🙏सुप्रभात 🙏जय श्री राम 🙏जय श्री कृष्णा

🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹

🙏जब तक व्यक्ति को अहंकार होता है तब तक उससे परमात्मा की प्रार्थना नहीं हो सकती ।
अहंकार छूटने पर ही परमात्मा से जुड़ाव हो सकता है, परमात्मा से मिलन या परमात्म मिलन का अनुभव हो सकता है।
प्रार्थना के समय मन में बस यही भाव रहे, "हे प्रभु मैं कुछ नहीं हूँ तेरे सामने, मेरे लिए तू ही सब कुछ है अभी मेरे सामने।हे स्वामी! अगर मुझ आत्मा पर तेरी कृपा हो जाए तो मैं बहुत कुछ हो जाऊँ सबके सामने।
क्योंकि मुझे पता है कि जब तू करवाने लग जाए तो जो सबसे अच्छा है मुझसे वही करवायेगा।"

"हे प्रभु बहुत कर ली मैंने खुदगर्जी, अब चलने दे तेरी मर्जी, यही है मेरी अर्जी ।"
बस यह भाव प्रभु के सामने प्रार्थना में धारण करो आपका अहंकार धीरे-धीरे दूर होने लगेगा और आप प्रभु का सामीप्य महसूस करने लगोगे।
🙏सूरजशर्मा'मास्टरजी
© Suraj Sharma'Master ji'