...

2 views

सरकारी नौकरी
"सरकारी नौकरी"
सरकारी नौकरी जरूरी या बंधन । जरा गौर से समझना मित्रों ,सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे अच्छी बात है करो ।लेकिन, उसके भरोसे जीवन को समाप्त न करो ।सरकारी नौकरी के चलते जीवन में आगे आने वाली खुशियों पर सब फोकस करते हैं मगर जो छूटा जा रहा है ,उस पर भी ध्यान देने की जरूरत है ।अच्छी लगे तो अपने भाव अवश्य व्यक्त करें।🙏🙏

" सरकारी नौकरी"

विजय सुनो ..! तुम्हारे सारे दोस्तों के बच्चे बड़े हो गए हैं। आखिर कब तक तुम नौकरी की जिद में जीवन बर्बाद करते रहोगे . ? निजी संस्थानों में भी अच्छी तनखाह की नौकरियां मिल रही है। जब तक सरकारी नौकरी ना मिले तब तक वही कर लो बेटा ।

रोहन गुप्ता ने अपने बेटे विजय गुप्ता को समझाते हुए कहा ,अब तुम्हारी मां और मेरी भी उम्र हो चली है। हमारे सामने विवाह कर पोते पोते के मुंह दिखला दो पता नहीं कौन सी रात आखिरी हो फिर ..!!

अरे पापा आप भी कैसे बातें करते...