...

5 views

नोक झोंक !
पति पत्नी के बीच प्यारी सी नोक झोंक:-

पति :- अरे ! ओ मल्लिका मेरी ग़ुरूरों वाली ज़रा अपने इस गुस्से को थाम ले, बस छोटी सी गुस्ताखी की है मैंने ज़रा शांति से काम ले, तेरे खुश रहने पर चार चाँद लग जाते है शबाब पर, गुस्सा ना हुआ करो यूं तुम क्योंकि ये नकचढ़ा चेहरा फिर बड़ा खराब लगता है !

पत्नी :- वाह ! जी वाह पहले मल्लिका और अब नकचढ़ी दिखाई दे रही हूँ, भूलो मत होम मिनिस्टर की बेटी हूँ , अगर चाहते हो अच्छे से रहना, सुनो ! मुझसे ज़रा तमीज़ से बात करना मैं भी होम मिनिस्टर से कम नहीं हूँ...और हाँ ये सोने की चेन, ये गाड़ी, ये तुम्हारी शान-ओ-शौकत का सारा समान मैं अपने माईके से लाई हूँ,

पति :- बस ! बस ! इसी बात पे तो इतराती हो, जो बेड माईके से लाई हो उसी में तो सारा दिन सुस्ताती हो, कह दो अपने भाई से की आ के ये सारा समान ले जाए...कुछ तो करती नहीं हो इधर से उधर सारा दिन घूमती रहती हो और बोलती हो काम करते है !

पत्नी : वाह जी ! वाह...खाना बनाना, तुम्हारे कपड़े धोना, तुम्हारे बच्चों और इस घर को संभालना ! ये सब काम क्या आपका भूत आ के करता है ?

पति :- हाँ ! तुम हो ना इस घर की भूत...भूतनी जैसी तो दिखती हो !

पत्नी :- और कुछ बोलना बाकी रह गया हो तो बोल दीजिए, हम जा रहे है माईके खुश रहिए !

पति :- चलो ! इस नोक झोंक में कुछ तो फायदे वाली बात बोली ! मन खुश हो गया...!

पत्नी :- अब तो ओर नहीं जाएंगे यहीं रहेंगे !
© Mr. आनंद 😊