...

33 views

Instagram friends
जमाना social media का है साहब! आज कल नए नए लोगो से मिलना रोज रोज ही होता है। यहां हर प्रकार के व्यक्तित्व और चरित्र वाले विचित्र से विचित्र इंसान देखने को मिल जायेंगे।

आढ़े टेढ़े मुंह बना के फोटो खिंचवाना आज कल Fashion हो गया है। नए पुराने गानों और कुछ Meme के नाम पर होठों को हिलाते हुए वीडियो बनाना आज कल Trend बन चुका है।🕶️😜

हम भी आज कल के अपडेट लोगो में हैं साहब! हम भी उतर आए Social Media के मैदान में..
हमने भी बना ली अपनी एक Account.. और क्या था.. Displey Picture के नाम पे हमने फोटो तलाशनी शुरू की अपनी..इस तलाश में हमारी सबसे Latest वाली साड़ी जिसमे गोटे सितारे जड़े थे..वो वाली Selfie हमने भी चिपका दी dp में... ⭐💃🥰

फिर हमारे Profile पर Follower की बाढ़ सी आ गई। हम हैं ही खबसूरत (खूबसूरत) इतने की क्या ही कहे। 🤭👸
सबने हमे Follow किया और हमने सबको टकाटक Follow Back दे...