...

6 views

वाणी एक बदलाव का रास्ता
विश्व के सभी पुराणों में वाणी के उपयोग को लेकर हमेशा से ही बहुत सी बातें लिखी गई है, जैसे कि उसको किस तरह बोलना हो किस के सामने, कब मिठास से बोलना चाहिए और कब कठोर से बोलना चाहिए, अपने हर एक वाक्य को सोच समझकर बोलना चाहिए यह सब का वर्णन पुराणों में किया गया है।

वैसे तो लोगों को मीठी वाणी बोलने वाले लोग ही पसंद आते हैं क्योंकि जो कड़वा बोलते हैं वह हमेशा सत्य ही बोलते हैं, वह अपने ह्रदय में कुछ छुपा कर नहीं रखते और लोगों को कड़वी वाणी वाले लोग पसंद नहीं आते। लेकिन देश में कुछ ऐसे भी लोग हैं जिनके विचार बहुत उम्दा होते है पर उनके पास वह वाणी नहीं होती की जिससे वह अपने विचारों को प्रकट कर सके यहां तो वह गूंगे होते हैं या तो वह थोड़ा तुतलाकर बोलते हैं, और ऐसे लोगो का मज़ाक उड़ाने में समाज कभी पीछे नहीं रहता भले ही उस व्यक्ति में कितनी भी काबिलियत क्यों ना हो।

एक ऐसी ही व्यक्ति है तमन्ना नाम की जो समाज के मजाक उड़ाने के व्यवहार को तो बंद नहीं कर सकी पर उसने अपने नाम का अर्थ समझ लिया और समाज की परवाह किए बिना वह अपने सपनों की उड़ान भरने निकल पड़ी. यूं तो जो भी व्यक्ति अपने सपनों को पूरा करना चाहता है उसे काफी सारी...