दृष्टिकोण
एक दिन साॅक्रेटिस के पास एक युवक मिलने आया। साॅक्रेटिस से मिलकर, उसने उनसे एक सवाल पूछा " मान्यवर, आज मेरा शादी का दुसरा वार्षिकोत्सव मना रहा हूं, लेकिन मेरी पत्नी का रंग-रूप और उसकी बातें भी मुझे अच्छी नहीं लग रहें हैं। अब मुझे यह चिंता सता रही है कि इसके साथ जिंदगी भर कैसे...