...

16 views

मेयोनीज सैंडविच


सामग्री
4 -ब्रेड
1/2-खीरा
1- टमाटर
1/2-शिमला मिर्च
1/2-प्याज
1-हरी मिर्च
वेज मियोनिज
नमक
चाट मसाला
विधि-
सबसे पहले सभी सामग्री जैसे कि खीरा, टमाटर, शिमला मिर्च,प्याज को कद्दूकस कर लें। फिर सबको एक कटोरी में रख कर मिला लें।अब उसमें स्वादनुसार नमक, चाट मसाला, और दो चम्मच वेज़ मियोनिज मिला कर अच्छी तरह से मिक्स करें।
अब ब्रेड ले उस के ऊपर मिक्स सब्जियों को रख कर ऊपर दूसरे ब्रेड को रख दें। इसी प्रकार से एक दूसरे सेट को भी तैयार कर लें।
अब हैड सैंडविच मेकर में रख कर धीमी आंच पर पकाएं दो मिनट में आपका मियोनिज सैंडविच तैयार है। फटाफट बनता है और खाने में बेहद स्वादिष्ट लगते हैं।