...

174 views

रेगिस्तान मे फँसा एक व्यक्ति
#WritcoStoryPrompt9

बहुत समय पहले की बात है एक व्यक्ति रेगिस्तान में फँस गया था ।वह मन ही मन अपने आप को बोल रहा था की ये कितनी अच्छी और सुन्दर जगह है और वो ये भी सोच रहा था अगर यहाँ पर पानी होता तो यहाँ पर कितने अच्छे अच्छे पौधे उग रहे होते और यहाँ पर कितने लोग घूमने के लिए आया करते मतलब की वो बहुत शिकायत कर रहा था कि ये होता तो वो होता और वो होता तो शायद ऐसा होता भागवान देख रहा था ।अब इस इंसान ने सोचा यहाँ पर तो पानी नहीं दिखाई दे रहा है ।
उसको थोड़ी देर आगे जाने के बाद उस व्यक्ति को एक कुआँ दिखाई दिया ।जो पानी से पूरा भरा हुआ था ।बहुत देर तक विचार विमर्श करता रहा वो ख़ुद से ।फिर बाद में उसको वहाँ पर एक रस्सी और बाल्टी नजर आई उसके बाद कहीं से एक पर्ची उड़के आती है जिस पर्ची में लिखा था कि तुमने कहा था की यहाँ पर पानी का कोई साधन नहीं है अब तुम्हारे पास पानी का साधन भी है और अगर तुम अब चाहो तो यहाँ पर पौधे लगा सकते हो। पर वो व्यक्ति वहाँ से चला गया।तो ये कहानी हमें यह सिखाती हैं कि अगर आप चाहते हो की परिस्थितियां बदल लें और आपको अगर उसके लिए उपयुक्त साधन मिल जाए तो आप लोग अपना थोड़ा योगदान तो दे ही सकते हैं।