...

5 views

माता पिता क़ो समर्पित
माता पिता हमें इस दुनिया में लाए हमें चलना बोलना सिखाया हमें पढ़ा लिखाकर इस लायक बनाया क़ी हम बेहतर ज़िन्दगी जी सकें दुनिया क़ो अच्छे सें समझ सकें हमारे भविष्य क़ो अच्छा बनाने क़े लिए हमारे सपने पूरे करने क़े लिए वों अपने सपने भूलकर अपनी खुशियों क़ो
भूलकर ज़िन्दगी भर क़ी कमाई पूंजी हम पर
हॅसते हॅसते निछावर कर देते हैं अपने बुढ़ापे
अपने भविष्य क़े लिए क़ोई पैसा नहीं रखते
क्योंकि उनको अपने बच्चो पर भरोसा हैं
हमसे उम्मीदें हैं क़ी हमारे बच्चे हमारे
बुढ़ापे क़ा सहारा बनेंगे तों हमें क़ोई चिंता
नहीं हैं बस हमारे बच्चे ख़ुश रहें हर माता
पिता यहीं सोचते हैं लेक़िन हम उनकी
उम्मीदें उनकी आशाओं क़ो पल भर में
तोड़ देते ज़ब हम सफल हों जाते हैं कुछ
बन जाते हैं तों माता पिता...