...

3 views

*तूफ़ानी रातें *
#रॉन्गनंबर
बड़ी ज़ोर की बारिश हो रही थी। आसमान में बिजली कड़कड़ा रही थी पर घर पर बिजली गुल थी। तभी फोन की घंटी बजी और जीत ने रिसीवर उठा के कहा हैलो, कौन है? उधर से आवाज़ आई ओह, सॉरी, रॉन्ग नंबर, और फोन रख दिया गया। जीत को दो साल पहले की वो तूफानी रात याद आ गई। उस दिन भी तो...
ऐसी ही तूफ़ानी रात थी किसी ने दरवाज़ा खटखटाया ।मैंने पूछा कौन है।
पर कोई आवाज़ ना आई। मैं डर सा गया।
दोबारा आवाज़ लगाई कौन है ?
तो किसी की कराहने की आवाज़ आई।
फिर भी मैंने दरवाज़ा नही खोला और सोचने लगा ये रोंग है। कहीं कोई आत्मा तो नही।
इसी कश्मकश में मैं रह गया।
थोड़ी ही देर के बाद बारिश थमने लगी और
घर पर बिजली आ गई। और साथ में उसकी कराहने की आवाज़ धीमी हो गई।
अब मैं ने दरवाज़ा खोला तो बाहर कोई नही था। मुझे खौफ होने लगा कि अभी अभी तो आवाज़ आ रही थी।
आख़िर कौन होगा ? कहां गई वोह कराहने की आवाज़ें? बहुत मुश्किल में पड़ गया।
फ़ौरन दरवाज़ा बंद कर दिया मेरा दिल जोरों से धड़कने लगा। जीत ने आवाज़ लगाई .....
कोई है। कोई है ? कहां हो ?
अपनी पत्नी को आवाज़ लगाते हुए बौखला गया। जीत को कुछ समझ नही आ रहा था।और उसे नींद आ गई।
जब आँखें खुली तो रेखा सामने खड़ी थी।
अब किया हुआ है तुम्हें ?
मैंने कब से चाय बना रक्खी है कि तुम जागे तो हम साथ में चाय पीए।
पर ग़ज़ब है। रेखा ने शिकायती दे मारी।
कहां थी तुम ? जीत ने कहा।
तुम्हें तो अपनी ख़बर नही। मेरा किया ख्याल रखेंगे। रेखा ने एक सांस में बोल दी।
अरे तुम मेरे पास रहो? कहां चली गई थी ?
मुझे छोड़ कर ? इतनी तूफ़ानी रात में ...... जीत ने एक साथ कई सवाल कर डाला।
रेखा ने उसे घूर कर देखा और कहा ..... नशा उतर गया तुम्हारा।? और पियो । कोई सपना देखा होगा।ऐसे ही सपने आते रहेंगे। कैसा तूफ़ान कैसी बारिश कौन सी आवाज़।।
यहां मैं तुम्हारे पास ...रात भर सोई नहीं। बिलकूल मुर्दे लग रहे थे तुम छोड़ दो ये सब ।किया मिलता पीने से ? रेखा ने समझाते हुए कहा।
जीत ने कहा सही कहती हो रेखा अब मैं
शराब को हाथ भी ना लगाऊगा। पक्का तुमसे वादा करता हूं।
रेखा बहुत खुश हुई और दोनों गले मिल गए।
जीत इस सपने से वाकई सुधर गया।।
ये रोंग नंबर ही तो है इसे कभी अपनाना नही।। कहा जाता है कि जब जागे तब सवेरा।
ज़िंदगी चार दिन की है इसे जियो और जीने दो।।
अगर किसी का भला न कर सको तो किसी का
बुरा भी ना करो।। ख़ुद पर ज़ुल्म करने से अपनो को बहुत ढेस पहुंचती है। इस बात का ख्याल सदा रखनी चाहिए।।
#writcostory
#batein
#zaroori.
#mt.