...

5 views

'अलवर महाराजा और रोल्स रॉयस '
यह कहानी है अलवर के महाराज जय सिंह प्रभाकर की ।कहानी तो हम इसे नहीं कह सकते क्योंकि यह पूर्णतया सत्य घटना पर आधारित है ,
जब राजस्थान में वर्तमान की तरह जिले नहीं थे या यू कहूं राजस्थान के एकीकरण से पूर्व जहां राजस्थान में रियासतें हुआ करती थी तो वही एक प्रसिद्ध रियासत थी 'अलवर रियासत 'और इसी अलवर रियासत में एक महाराज हुए थे, महाराजा जयसिंह प्रभाकर। इस कहानी के साथ-साथ आपको एक सिख भी मिलेगी तो कहानी की शुरुआत होती है उस वक्त से जब महाराजा जयसिंह लंदन घूमने के लिए गए थे और क्योंकि राजस्थान अपने शाही वेशभूषा के लिए मशहूर है ,लेकिन महाराजा जयसिंह ने ऐसा ना कर लंदन घूमते वक्त उन्होंने आम पोशाक पहनी थी ।और लंदन घूमते वक्त ही जब वह एक बड़ी सी गाड़ियों के शोरूम के बाहर से गुजर रहे थे तो उन्हें एक गाड़ी दिखाई दी ,जो उन्हें बेहद पसंद आई और उसे...