...

4 views

तेरा साथ
सुरेश और चंद्रकांता की शादी को 6 दिन हुए थे
सुरेश और चंद्रकांता मे बहुत बनती थी
पर ज्यादा काम के सिलसिले मे
सुरेश चंद्रकांता को समय नहीं दे पाता था

एक दिन सुरेश का घर लौटते हुए एक्सीडेंट हो गया
किसी ने सुरेश के मोबाइल से चंद्रकांता का नंबर डायल करा और पूछा आप जिनका एक्सीडेंट हुआ उनके क्या लगते हैं?
एक्सीडेंट आप किसकी बात रहे हैं और आप है कौन ?
यहां किसी का एक्सीडेंट हुआ है उनके मोबाइल मे डायल नंबर मे पहले जो नंबर दिखा उसपर फोन करा

क्या हुआ है सुरेश को
प्लीज आप देखिए उनके पास कोई आईडी कार्ड होगा या हाथ पर कुछ लिखा होगा

थोड़ी देर चेक करने के बाद
हाथ पर s और c लिखा है
और आईडी मे सुरेश लिखा है
आप जल्दी सिटी हॉस्पिटल आ जाइए
ये सुनते ही चंद्रकांता जोर जोर से रोने लगी

चंद्रकांता कार लेकर सिटी हॉस्पिटल के लिए निकली
रास्ते मे विचारो मे डूबी हुई

जल्दी ही चंद्रकांता सिटी हॉस्पिटल पहुंची
फोन लगाकर पूछा आप कहाँ है?

फोन करने वाला सामने आया
उसे देखकर चंद्रकांता को अजनबी नहीं लगा
ये तो शिशिर था चंद्रकांता का परोसी था जो बाद मे दूसरे शहर मे रहने लगा था पर उसे शिशिर ने कैसे फोन करा बात कुछ समझ नहीं आयी

चंद्रकांता ने ज्यादा ध्यान नहीं दिया
चंद्रकांता ने पहचान करी वो सुरेश ही था
डॉक्टर काफी कोशिश कर रहे थे पर फर्क नहीं पड़ रहा था
Oxygen पर था सुरेश

थोड़ी देर बाद डॉक्टरो ने पूछा आप उनकी क्या लगती है?
वो मेरे पति है

हम आपको झूठी तसल्ली नहीं देना चाहते
आपके पति के पास ज्यादा समय नहीं है

ये सुनते ही चंद्रकांता की हिम्मत टूटने लगी
रात बड़ी लम्बी थी और दुःख भरी

क्या होगा अगले भाग मे
क्या सुरेश बचेगा
क्या ये सब सिर्फ एक्सीडेंट है या कोई चाल