...

11 views

तू ही तो मेरी दोस्त है💕😍
आज मुझे तुमसे बहुत कुछ कहना है।
क्योंकि कभी कभी कुछ बातें रोज भी नहीं बोली जा सकती और न जताई जा सकती हैं।
लेकिन कभी कोई अवसर हो तो मन के कुछ भावों को प्रकट कर देना चाहिए।
मुझे मेरी ज़िन्दगी में बहुत से दोस्त मिले
हां बस समझ शायद ही कोई पाया
लेकिन तू जिस दिन से मेरे जीवन में आई
मुझे दोस्ती का मतलब समझ आया !
मुझे आज भी याद है
तुम आई एक दिन और मेरी पोस्ट पढ़कर कॉमेंट किया था।
तब मुझे तुम बहुत strict nature वाली लड़की लगी थी सच कहूं तो ऐसा लगा था पहली बार में कि तुम किसी से बात भी नहीं...