...

20 views

भेद
एक नारी मन पुरुषों से क्या चाहता है
एक नारी पुरुष को क़िस नज़र से देखती है

आकर्षण तो स्वभाविक है
पर क्या ऐसा करें पुरुष जो..
नारी मन मे हलचल पैदा कर दे

वो ऐसी कौनसी बाते होती है...

जो पुरुष कर दे, तो एक स्त्री नंगे पैर ही
सारे रीती रीवाज़ पीछे छोड़,
बिना कुछ सोचे समझें उसके साथ उम्र गुजारने को तैयार हो जाये....

पुरुष वर्ग ये जान ले
नारी को पा लेना, कोई बहुत बड़ा रॉकेट साइंस नहीं है
बस, आप उसके मन की थाह लेना सीख जाये

उसकी दुनिया आपके इर्द, गिर्द ही...