...

9 views

Nikku chapter no.14
निक्कू मुझसे पूछी की मेरा गाना सुना तुमने बोलना,वेसे तुम्हारा अच्छा था ,प्यारा था अब बताओ मेरा सुना मैंने बोला ह सुना था बहोत अच्छा था जबकि मैं सुना भी नही था निक्कू समझ गयी कि मैंने नही सुना और बोली कि तुमने नही सुना है ये मैं जानती हो,मैने कहा अरे सुना है बहोत अच्छा था,मैं पहले वो गाना बहोत सुनता था,निक्कू गुस्से मैं बोली रहने दो झुटे मुझे पता है तुम नही सुने हो,मैंने कहा नही निक्कू तुम्हे लगता है कि मैं तुमसे झूट बोल सकता हु निक्कू फिर पूछी अच्छा बताओ अंत मे क्या होता है,बताओ जल्दी,अब मैं क्या बताता मैं तो देखा ही नही था पर फिर भी बोल दिया कि प्यार होता है अंत मे
निक्कू बोली बस हो गया न तुम देखे ही नही तो क्या पता...