मां
मां वो शब्द है जो बच्चा सबसे पहले बोलना सीखता है। मां भगवान का दिया हुआ उपहार है। मां एक तरह से दूसरा भगवान है जो सुबह-सुबह सबसे पहले उठकर घर का सारा काम और तरह-तरह के भोजन बनाकर सारे परिवार को खिलाती है। मां खुद भूखी रह जाएगी परंतु अपने बच्चों को भूखा नहीं रहने...