...

9 views

जन्मदिन
आज मुझे मेरे जन्मदिन बहुत सुन्दर तोहफा दिया भाई बहनों और अपनों ने मुझे मेरे जन्मदिन का प्यार भरा स्नेह आशीष दिया ख़ुशियों से मेरे जन्मदिन को आज उल्लास से भर दिया कैसे करूँ मैं शुक्रिया! अपनों ने मुझे आज बहुत सारा प्यार और मुझे मेरी ख़ुशियों का स्नेह आशीष और हमारे रिश्तों को रिश्तों से जोड़ना हमें सिखाया,, प्रेम से प्रेम का रिश्ता हमने और अपनों ने शिद्दत से निभाया!

वक्त गुजरता चला गया,
2018 में वो जुड़ा साथ।
आज मिला प्यारा साज़,
ख़ुशियों का मुझे खास।

यूँ तो तीन सौ पैंसठ दिन होते हैं, हमारे पर आज तीन सौ पैंसठ दिन में सर्वश्रेष्ठ दिन आया हैं, ख़ुशियों से दामन को मेरे भरने तुम्हारा स्नेह आशीष आया हैं,

प्रेम से जन्मदिन का आज प्रेम सा...