...

4 views

you are for me 2
एक अजनबी - 1
अनन्या अक्सर सोशल मीडिया पर सक्रिय रहा करती थी । शुरू से उसे सोशल मीडिया पसंद था । एक दिन अनन्या फेसबुक पर अपने दोस्त को  मैसेज कर रही थी , " हेलो , अंकित कैसे हो ? कोई काम था ? तुमने मुझे पहले भी मैसेज किया था । मैं तुम्हें जवाब नहीं दे पाई । मैं व्यस्त थी , उसके लिए माफ करना ।"

अंकित ने जवाब दिया , " हाय ! मैं बस यही पूछ रहा था कि आप कैसे हैं ?"

अनन्या , " मैं तो बिल्कुल ठीक हूं । अच्छा तुमने फाइल बना ली ?"

अंकित , " माफ करना ! लेकिन , कौन सी फाइल ?"

अनन्या , " नर्सिंग वाली फाइल । पेपर आने वाले हैं और ऐसे बोल रहे हो जैसे कुछ पता ही नहीं है ।"

अंकित , " कौन सी नर्सिंग ? अच्छा यह सब छोड़िए आप मुझे यह बताइए आप कहां से हैं ?"

अनन्या , " मैं जयपुर में रहती हूं ।"

अंकित , " अच्छा ठीक है ।"

अनन्या , " तुम भी तो जयपुर के ही हो !"

अंकित , " नहीं मैं जयपुर में नहीं रहता । किसने कहा मैं जयपुर का हूं ? मैं तो अबोहर में रहता हूं ।"

अनन्या , " तुम नर्सिंग नहीं करते , तुम जयपुर में भी नहीं रहते । क्या तुम मुझसे झूठ बोल रहे हो । एक बात बताओ , तुम कक्षा में तो इतनी बात नहीं करते । अब मुझसे इतना बोल रहे हो ।"

अंकित , " मैं आपकी कक्षा में नहीं पढ़ता ,तो मैं आपसे बोल कैसे सकता हूं ?"

अनन्या कुछ देर सब सोचती है । उसके दिमाग में यह सब चलता है कि यह ना ही नर्सिंग करता है , ना ही जयपुर में रहता है , ना ही मेरी कक्षा का है । कहीं मुझसे कोई गलती तो नहीं हो गई । अनन्या एकाएक अंकित की फोटो देखती है । यह वह अंकित नहीं था जो उसकी कक्षा में पढ़ता था ।

अनन्या अब सब कुछ समझ चुकी थी । अनन्या अंकित को मैसेज करती है, " माफ करना ।"

अंकित , " अरे कोई बात नहीं । आप मुझे इतना बताइए कि क्या समझे ?"

 अनन्या , " मतलब की मैं तुम्हे अपनी क्लास वाला अंकित समझ रही थी । मैं नर्सिंग कर रही हूँ और कॉलेज में पढती हूँ । वहां...