...

5 views

BACHPAN KA VADA
CHAPTER 34

शेखर कैंटीन में बैठा हुआ कुछ सोच रहा था । अभी अमन शेखर को देखते ही आवाज देता है । शेखर अपने ख्यालों से निकाल

कर अमन की तरफ देखाता है। अमन शेखर को इतने सोच में डूबे हुए देखकर बोलता है तुम इतना क्या सोच रहे हो । शेखर

अमन को सारी बात बताता है। अमन सारी बात जानकर है एकदम हैरान हो जाता है। अमन शेखर से बोलता है और तुमने

क्या सोचा है और तुम मानवी से कैसे बात करोगे। शेखर परेशान होते हुए अमन से बोलता है यही तो मैं सोच रहा हूं कैसे मैं

मानवी बात करू। अमन बोलता है मेरे पास एक आईडिया है जिससे मानवी मान जाएगी। तो शेखर खुश होते हुए बोलता है

तो प्लीज बताओ ना मुझे । अमन शेखर को सारा आईडिया बताता है शेखर अमन का आईडिया सुनकर खुश होते हुए बोलता

है इससे मानवी जरूर मान जाएगी। उधर मानवी और शिखा क्लास में बैठकर एक दूसरे से बात कर रही थी। तभी मानवी के

पास अमन का मैसेज आता है। मानवी मैसेज देखकर एकदम हड़बड़ा जाती है।शिखा मानवी को ऐसे देखकर बोलती है तुम्हें

क्या हो गया है ।तो मानवी बोलती है अमन ने मेरे पास मैसेज किया है कि...