कुछ सवाल!
मै अतीत में लौटना चाहता था,
फिर अचानक से खयाल आया मेरे पास अतीत में जाने का कोई रास्ता नही है।
लेकिन वर्तमान की हर चीजें मुझे धुंधली दिख रही थी।
हर चीजों की धुंध मुझे हमेशा मुझे अतीत में खींचने लगती हैं।
और मानो चीख के मुझसे कहती हों
मेरा धुंधलापन अतीत का है वर्तमान का नही।
मुझे हमेशा से सिखाया गया था अतीत, वर्तमान और भविष्य में फासले होते हैं लेकिन मुझे सब एक दूसरे से जुड़े हुए दिखाई दे रहे थे।
मुझे...