...

4 views

शैतान जादूगर
आज गावों के सभी लोग एक जगह पर इकट्ठा हो रहे थे । उस जगह एक जादूगर जादू का खेल दिखा रहा था । उस जादूगर ने सामने वाली लाइन मे बैठे रोहन को बुलाया।

रोहन की उम्र बारह वर्ष की है । वह उस जादूगर के पास जाता है । जादूगर उसको एक मेज पर बैठा कर बोला...

जादूगर:-अब यह बच्चा यहाँ से गायब हो जायेगा

वहाँ पर मौजूद सभी तालियाँ बजाने लग जाते है । जादूगर छडी को हवा को घूमाता है । छडी के घूमते ही रोहन वहाँ से गायब हो जाता है । वहाँ पर मौजूद सभी आश्चर्य के साथ उस जादूगर की तरफ देखते है । रोहन अब वहाँ पर नही था । रोहन की माँ बिमला जादूगर को बोलती है ....

बिमला:-मेरे बच्चे को कहाँ पर भेज दिया तूने ?

जादूगर:-आप चिंता ना करे वह दस मिनट बाद आ जायेगा

वही दूसरी तरफ रोहन एक काली गुफा के अंदर अपने आप को पाता है । रोहन अपने आप से ही बाते करता है. ..

ये मे किस जगह आ गया । आगे चलकर देखता हुँ कोई मिल जाये इस जगह

वह कुछ दूर चला ही था कि उसे पीछे से किसी ने हाथ लगाया । रोहन चौक कर बोला..अरे कौन है

रोहन की आवाज़ मे एक दर्द व भय दिखाई दे रहा था ।वह रोने लग गया उसको रोता देख उसके पीछे से आवाज़ आई.....रो मत मे भी तुम्हारी तरह एक बच्चा हुँ मेरा नाम अमन है ।

रोहन पीछे मुड़कर देखता है तो एक दस साल का बच्चा उसके पीछे खड़ा था । उसके कपड़े पर मिट्टी लगी हुई थी ।रोहन ने उससे पूछा ...

रोहन:-ये कौन सी जगह है ?

अमन:-ये उस जादूगर कोहिनूर की जादुई गुफा है । उस जादूगर ने बहुत बच्चों कैद कर रखा है । यह हम बच्चों को काली रात को ले जाता है वहाँ जाकर यह एक बच्चे को मार देता है ।

रोहन:-अब मे घर कैसे वापिस जाऊँगा ।

वह यह सब बोल रहा था कि तभी वह उस जगह से गायब होकर दुबारा से मेज पर आ गया ।रोहन मेज से उतर कर अपनी माँ बिमला के पास चला गया ।

लेकिन यह क्या रोहन अपनी माँ के गले लगकर बेहद खुश था । तभी उसकी माँ बिमला ने रोहन से पूछा ...

बिमला:-अरे कहाँ चला गया था तु ?

रोहन:-माँ में. ........

रोहन बहुत सोचने की कोशिश करता है मगर उसे कुछ याद नही रहता । उसके जूतों पर मिट्टी लगी देख उसकी माँ पूछती है . ..

बिमला:-यह मिट्टी पहले तो नही थी तेरे जूतों पर

रोहन:-माँ खेलते हुये लग गई होगी मिट्टी

बिमला भी उसकी बातें सुनकर अनदेखा कर देती है   । जादूगर कोहिनूर वहाँ से खेल दिखाकर चला जाता है ।

रात का समय:-
सभी गावों वाले सो रहे है । रोहन अपनी माँ के पास सो रहा था ।घड़ी मे जैसे ही रात के बारह बजे तो रोहन अपनी माँ के पास से उठ खड़ा हुआ । वह नींद मे अपने घर से बाहर आ गया । उसके घर के बाहर एक घोड़ा गाड़ी खड़ी हुई थी । रोहन नींद मे चलता हुआ उस गाड़ी में बैठ जाता है ।

वह घोड़ा गाड़ी हवा मे उड़ने लग जाती है । वह गाड़ी के खेत के ऊपर से जा रही होता है तो उस खेत मे रहने वाला रामनाथ उसे देख लेता है । उसको देखकर रामनाथ अपने आप से बाते करता है. ....ये क्या है आज से पहले मैने कभी नही देखा इस गाड़ी को ,शायद यह पारियों की गाड़ी होगी ,सुबह हरिया को बताऊंगा इसके बारे में

सुबह का समय:-
बिमला को जब काफी देर से रोहन नही मिलता तो वह उसको गावों मे ढूढ़ने लग जाती है। वह रोहन के सभी दोस्तों से उसके बारे में पूछती है  लेकिन सभी का एक ही जवाब होता है. ....हमारे पास नही आया वो
© All Rights Reserved