...

10 views

पुलिस फाईल से (The closed case) भाग- ३(अंतिम भाग)
अगले दिन दोपहर को मोहम्मद शेख़ ने आकर विक्रम को बताया सर रोहित के पड़ोस में पूछताछ के बाद पता चला है कि रोहित का किसी आयशा के साथ मिलना जुलना है और वो अक्सर रोहित के घर आतीं हुई दिखी है। हम्म! विक्रम ने हांमी भरी फिर कहा सुनो शेख़ कल उसकी नौकरानी को थाने ले आओ जरा उसको भी टटोला जाए।
दूसरे दिन एक अन्य कान्स्टेबल और शेख़ जाकर पुलिस जीप में नौकरानी को लेकर आएं। विक्रम को देखते ही वो रूआंसी होकर बोली साहब मुझे क्यों थाने बुलाया है? मैंने क्या किया है? कुछ नहीं अब बस चुपचाप से जो तुमसे पूछा जाए उसका उत्तर दो विक्रम बोला तो वो शांत हो गई। विक्रम ने उससे पूछना आरंभ किया हां तो तुम्हारा नाम क्या है? जी गीता।‌‌
कितने सालों से यहां काम कर रही हो?
२५ साल से।
मतलब रोहित की पत्नी शुभांगी को तुमने देखा था?
जी।
कैसा था उनका और रोहित का रिश्ता?
जी शुरू शुरू में तो सब ठीक-ठाक ही था लेकिन बाद में.....
बाद में,बाद में क्या? विक्रम ने पूछा
साहब मेमसाब बहुत अच्छी थी कभी-कभी मुझे अपने साथ शॉपिंग पर भी ले जातीं थीं और मुझे भी कुछ कपड़े वगैरह दिलाया करती थी, लेकिन साहब का व्यवहार मुझसे बहुत रूखा था। मेमसाब और मैं बहुत बातें किया करती क्योंकि हम दोनों हम उम्र थी।
हम्म अच्छा ये बताओ दोनों की शादी को कितने साल हुए थे? विक्रम ने आगे पूछा?
साहब सिर्फ़ एक साल ही हुआ था।
मेमसाब ने...