...

8 views

छोटी सी मदद....🤗✍️
एक गरीब पिता और उसकी बेटी की। एक बार वह गरीब व्यक्ति अपनी बेटी को उसके स्कूल से लेकर शहर के एक महंगे होटल में पंहुचा। उस व्यक्ति ने फटे-पुराने कपड़े पहने हुए थे और उसकी बेटी स्कूल की ड्रेस पहनी हुयी थी।

जब दोनों होटल के अंदर पहुंचे तो वेटर पूछा सर आप क्या खाना पसंद करेंगे आप अपना आर्डर बता दीजिये। तब उस व्यक्ति ने कहा की आप मेरे बेटी के लिए एक प्लेट पाव भाजी ले करके आ जाईये बस।

वेटर ने कहा सर आप कुछ नहीं लेंगे, आपके लिए भी कुछ लेकर आऊ। तो गरीब व्यक्ति ने कहा मेरे लिए कुछ नहीं आज मेरी बेटी के लिए पार्टी है। मैंने इससे वादा किया था की “अगर तुम इस जिले में 10th Class में टॉप करोगी तो तुम्हे मैं सबसे महंगे होटल में पार्टी दूंगा” तो आप सिर्फ बच्चे के लिए पाव भाजी ले आईये।

वेटर ये बात सुनते...