...

180 views

"पहचान ए जिंदगी"
नफरत भी हसीन 🙃 सी हो जाती हैं, जब जिंदगी कि पहचान समज आ जाती हैं! बचपन 🤸‍♂️ बीते बाहों में, जवानी तरसे राहो में, फूल खिल कर मुरझाए जैसे, जवानी के बाद बुढ़ापा आए वैसे! अनजानी दुनिया मे आकर अनजान रह जाये हम, ना पहचाना खुद को तो, कोन जानेगा कोन है हम!! 🤔

जिंदगी का सफर भी कितना हसीन है, कभी समुद्र जितनी खुशियां मिलती है तो कभी दुखों का पहाड टूट पडता है! कभी-कभी सफर कि यह गाड़ी रुख जाती है तो कभी बुलेट ट्रेन 🚆 कि भाती दौड़ती चली जाती है! इन्हीं के बीच रंग- ढंग, जाती, भाषा, रूप, उच - नीच, भेद- भाव से लडती- जगडती हुई भारतीय लोगों का जीवन! "पहचान ए जिंदगी" कि कहानी कोई आपबीती या सच्ची घटना पर आधारित नहीं है! बल्कि यह एक एहसास है जो मेरे खयालों में ज्यादा तर लोगों के साथ यहीं...