...

11 views

अंग्रेजी की पढ़ाई
1969 में जब मैंने रुड़की इंट्रेंस की परीक्षा दी। मैं फेल हो गया।
मुख्य कारण था मेरी कमजोर अंग्रेजी। गणित के प्रश्न पत्रों पर नोट के अंतर्गत लिखा गया था।
you can attempt any number of questions but the marks of only 10 best answers will be counted.
मैं इसे समझ नहीं पाया इसलिए केवल 10 प्रश्नों का ही उत्तर लिख पाया।
बाद में जब मैंने प्रश्न पत्रों को ध्यान से पढ़ा, तो मुझे अपनी गलती का एहसास हुआ।
1970 की परीक्षा में मैंने 20 के बीसों प्रश्न हल कर दिये। गणित के दोनों विषयों में मुझे शत प्रतिशत अक मिल गए।
हालांकि मेरी अंग्रेजी फिर भी कमजोर रही क्योंकि अंग्रेजी विषय में मुझे केवल 30 परसेंट ही अंक मिले थे।
फिर भी मुझे एंट्रेंस एग्जाम में राष्ट्रीय स्तर पर द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ।
जिससे मैं एक सफल इंजीनियर बन सका।