...

19 views

अदृश्य ( अंतिम भाग)

© All Rights Reserved
तो अब तो आपने जाना की कैसे मुझे अदृश्य का एक और राज पता चलता है की वो दृष्टि का भाई नही है।
अब आगे...✍️

मेरी बात सुनकर सभी लोग हैरान थे।
ओर Mr. वर्मा ने मेरे घरवालों को भी बुला लिया ! धीरे धीरे ये बात पूरी सोसायटी में फैल गई।की Mr. verma के थर्ड फ्लोर पर कोई भूतिया साया है। जो केवल मुझे दिखता है।
मेरे घरवाले भी बहुत परेशान हो गए है।
तभी पंडित जी बोले देखिए आप लोग चिंता मत कीजिए ।
उस आत्मा ने अभी तक आप में से किसी को भी कोई नुकसान नहीं पहुंचाया है। मुझे लगता है हम एक बार उसकी शांति के लिए पूजा कर लेते है।
पंडित जी मुझसे बोले " बेटा क्युकी तुम ही उससे बात कर सकती हो तो उससे जाकर पूछो की वो क्या चाहता है । ओर क्या उसकी कोई ऐसी इच्छा है जो वो पूरी न कर पाया हो!
" जी पंडित जी आपने सही कहा मैं उससे बात करती हु।वो मुझे कोई नुकसान नहीं पहुचायेगा ! मेने बोला और में तेजी से थर्ड फ्लोर पर गई।

अदृश्य बालकनी की तरफ मुंह करके खड़ा...