...

13 views

क्या लड़की होना गुनाह है?
#आजादी
आज की कहानी उन सभी लड़कियों के लिए जो अपने परिवार के बीच होते हुए भी अकेली है ।ऐसे ही एक लड़की थी सीमा ,जो एक गांव में पली बढ़ी एक सिंपल सी लड़की थी ,लेकिन अब उसकी जॉब शहर में लग गई थी। अपनी अनुभवों को जाहिर कर सीमा कहती है मुझे अपने गांव ग‌ए 1 साल से भी ऊपर हो गया मन बहुत करता है कि मैं अपने गांव जाऊं पर मैं मन को मना लेती हूं गांव नहीं जाने के लिए ।मम्मी की बहुत याद आती है पर वीडियो कॉल पर ही उन्हें देखकर संतोष करना पड़ता है ।किसी ने रोका नहीं है मुझे जाने के लिए लेकिन मैं जाना नहीं चाहती ,ऐसा नहीं है कि कोई मुझे प्यार नहीं करता या मेरा सम्मान नहीं करता या मुझे मेरे गांव में किसी चीज की कमी है तकलीफ है ऐसा कुछ भी नहीं है। वहां पर सब बहुत अच्छे हैं,पर वह नहीं है जो हर लड़की चाहती है आजादी ।शहर में बहुत मुश्किल होती है ड्यूटी के साथ-साथ घर...