...

2 views

प्यार तेरा मेरा (part-2)
part -2

कहानी अब की
जिंदगी की गाड़ी कभी रुकती नहीं बस चलती जाती हैं मैंने बहुत सालों बाद अपनी गाड़ी एक पुरानी सड़क की ओर मोड़ दिया । उस जगह जहाँ मेरा पुरा बच्पन बिता, बहुत अच्छी और बुरी यादे है और इतने सालों बाद इस शेहर को देख कर वो सारी यादें ताजा हो रही हैं। ऐसा लग रहा है कि मानों जेसे किसी ने मुरझाए पौधों में पानी डाल दिया हो। यहाँ आने पर खुशी भी हो रही है और ग़म भी और उन सबसे ज़्यादा डर हैं क्योंकि मैंने किसी को ये बताया ही नहीं की मैं कोटि(एक जगह है) जा रही हूँ। और मुझे यहाँ कभी आना भी नहीं चाहिए था अगर मैं यहाँ आई तो......(इन बातो के बीच एक आवाज आई और मैं अपने खयालो से बाहर आई)
maam texi (वो एक driver की आवाज थी)

माया- oh.. finally मुझे एक texi मिली(बोल के रुक गई... मैंने देखा तो मैं हैरान रहे गई वो अभि रावत हैं मेरा school friend)....अभि तुम....

अभि- माया... तुम बड़े सालों के बाद, कहाँ थी और तुमने इतने सालों में मुझे contact क्यूँ नहीं किया। ( बीच में काटते हुए)

माया- आरे रुको रुको ज़रा ठीक से सास तो लेलो।इतने सवाल ! क्या यहाँ अतिथियों का welcome सवाल से किया जाता हैं क्या?

आभि- oh.... मैं भी ना तुम बेठो । मैं तुम्हारें लिए कुछ पीने केलिए ले आता हूँ।

ये बोल कर वो जल्दी से चला गया और मैं मना करती रहे गई।

आभि और मैं school से ही बहुत अच्छे दोस्त हैं ।आभि बहुत understanding, caring,intelligent person type का हैं कहा जाए तो सर्वगुणसंपन्न। वो मेरा खयाल एकदम बड़े भाई जैसा रखता था ।आभि ने सादी कर लिया है और उसका एक cute बच्चा है। ये मुझे उसके texi में लगी तस्वीर से पता चला।

वो हवा के तरह गया और तूफान के तरह आ भी गया

आभि- ये लो तुम्हारें लिए यहाँ की सब से ख़ास cold drink और तुम्हारी favorite ice cream. मैंने सारी ठंडी चीजे ही लाया है क्योंकि यहाँ गर्मी बहुत हैं।तुम्हें आराम मिले गा my little princess ।

माया- thank you my lord

अभि- you welcome.
( हम दोनों ही हँसने लगते हैं फिर मुझे याद आता हैं )

माया- और बोलो तुमने सादी कर ली तो तुम मुझे कब...