दो आदमी
मैं किसी बीते जमाने की कहानी नहीं लिख रही हूं बल्कि आज के दौरकी बात लिख रही हूं एक सच्ची दास्तान जिसे आप सब भी जानते हैं और मैं भी जानती हूं
दो आदमी थे दो अलग-अलग इलाके के रहने वाले एक का नाम था कमल दूसरे का नाम था रमन दोनों की अक्सर मुलाकात हो जाया करती थी उन सड़कों पर बार-बार मिलने से वह एक दूसरे के चेहरे को पहचानने लगे थे फिर थोड़ी जानकारी बढीबातचीत शुरू हो गई बीच में पडने वाला शहर भी दोनों के मिलने का कारण था दोनों उच्च शिक्षा प्राप्त थेलेकिन दोनों के पास सरकारी नौकरी नहीं थी फर्क बस इतना था कमल ने अपनी शिक्षा मां बाप के खर्च पर पूरी की थी लेकिन रमन साथ में काम भी करता था
रमन बस से शहर जाता था जबकि कमल अपनी मोटरसाइकिल पर आया करता था कमल कई बार रमन को साथ बैठने का इशारा करता लेकिन रमन विश्वास भरी नजरों से लौटने का इशारा करता और अपने सच्चे आनंद में आगे बढ़ जाता
. कमल के पास नहरी पानी वाले उपजाऊ खेत थे रमन के पास बिना पानी वाले रेतीले ऊँचे l खेत थे अगर बारिश हो जाती थी तो फसल अच्छी हो जातीअगर बारिश नहीं होती तो फसल नहीं होती थी कमल अपने खेत से अच्छी उपज पैदा कर लेता था दोनों ही ठीक मेहनत करते कमल कुछ समय बाद चमचमाती कार ले आया वह शहर से लौटते वक्त रमन को हाथ खड़ा करता वह दोनों हाथ जोड़कर उसका जवाब देता जैसे-जैसे समय गुजरा कमल ने एक नया मकान बनाना शुरू कर दिया
उधर रमन के खेतों में सूखा पड़ गया 2 वर्ष तक बारिश नहीं हुई बस अपनी छोटी सी नौकरी से जैसे तैसे करके...
दो आदमी थे दो अलग-अलग इलाके के रहने वाले एक का नाम था कमल दूसरे का नाम था रमन दोनों की अक्सर मुलाकात हो जाया करती थी उन सड़कों पर बार-बार मिलने से वह एक दूसरे के चेहरे को पहचानने लगे थे फिर थोड़ी जानकारी बढीबातचीत शुरू हो गई बीच में पडने वाला शहर भी दोनों के मिलने का कारण था दोनों उच्च शिक्षा प्राप्त थेलेकिन दोनों के पास सरकारी नौकरी नहीं थी फर्क बस इतना था कमल ने अपनी शिक्षा मां बाप के खर्च पर पूरी की थी लेकिन रमन साथ में काम भी करता था
रमन बस से शहर जाता था जबकि कमल अपनी मोटरसाइकिल पर आया करता था कमल कई बार रमन को साथ बैठने का इशारा करता लेकिन रमन विश्वास भरी नजरों से लौटने का इशारा करता और अपने सच्चे आनंद में आगे बढ़ जाता
. कमल के पास नहरी पानी वाले उपजाऊ खेत थे रमन के पास बिना पानी वाले रेतीले ऊँचे l खेत थे अगर बारिश हो जाती थी तो फसल अच्छी हो जातीअगर बारिश नहीं होती तो फसल नहीं होती थी कमल अपने खेत से अच्छी उपज पैदा कर लेता था दोनों ही ठीक मेहनत करते कमल कुछ समय बाद चमचमाती कार ले आया वह शहर से लौटते वक्त रमन को हाथ खड़ा करता वह दोनों हाथ जोड़कर उसका जवाब देता जैसे-जैसे समय गुजरा कमल ने एक नया मकान बनाना शुरू कर दिया
उधर रमन के खेतों में सूखा पड़ गया 2 वर्ष तक बारिश नहीं हुई बस अपनी छोटी सी नौकरी से जैसे तैसे करके...